Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTourism Minister Listens to Public Grievances Ensures Transparency in Housing Scheme

सीएलएफ की बैठक करवाकर पात्रों का करें चयन

Mainpuri News - मैनपुरी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रांजिट हॉस्टल में फरियादियों की शिकायतों को सुना।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 8 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
सीएलएफ की बैठक करवाकर पात्रों का करें चयन

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रांजिट हॉस्टल में फरियादियों की शिकायतों को सुना। ग्राम अंबरपुर निवासी पूरनमल शर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पास पक्का आवास नहीं है, उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभांवित कराया जाए। पर्यटन मंत्री ने पीडी डीआरडीए को पात्रता की गहनता से जांच करवाकर पात्र होने पर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। पर्यटन मंत्री ने कहा कि पात्र लाभार्थियों का नाम सूची में सम्मिलित हो सके तथा सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। इसके लिए ब्लॉक पर ग्राम चौपाल के साथ ही सीएलएफ की बैठकें करवाकर पात्रता का चयन किया जाए। योजना के संबंध में आमजन को जानकारी हो इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से जानकारी दी जाए। रामलीला मैदान निवासी राजेश ने बताया कि उसके भवन के ऊपर से 11 हजार की बिजली लाइन निकली है। ग्राम सूरजपुर निवासी अनवर सिंह ने बताया कि बिजली कनेक्शन पर बकाया होने के बाद विभाग की चेकिंग टीम द्वारा मनमाने ढंग से बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मंत्री ने अधिशासी अभियंता बिजली को उक्त दोनों प्रकरणों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। यहां कई फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें