Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsToday 2116 tomorrow 1876 will be the corona vaccine

आज 2116, कल 1876 को लगेगा कोरोना का टीका

Mainpuri News - कोरोना के टीकाकरण का अभियान आज से फिर शुरू होगा। आज 25 फरवरी को जिले के 23 स्थानों पर टीकाकरण के लिए 23 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। आज 2116 लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 25 Feb 2021 04:50 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना के टीकाकरण का अभियान आज से फिर शुरू होगा। आज जिले के 23 स्थानों पर टीकाकरण के लिए 23 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। आज 2116 लोग टीकाकरण के लिए बुलाए गए हैं। कल 20 सत्रों में टीकाकरण होगा। इसके लिए 1876 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। दो दिवसीय टीकाकरण अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर्स टीकाकरण के लिए बुलाए गए हैं। इसके अलावा पहली डोज लगवा चुके वॉरियर्स को भी दूसरी डोज के लिए बुलाया गया है। कोरोना के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग ने आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय टीकाकरण अभियान के लिए बुधवार को देर शाम तक तैयारियां पूरी की। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण अभियान चलेगा। इस अभियान के दौरान आज पहले दिन 23 और कल दूसरे दिन 20, कुल 43 सत्र आयोजित होंगे। इसमें पहले दिन 2116 और दूसरे दिन 1876 कुल 3992 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राकेश कुमार का कहना है कि टीकाकरण अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज पहले दिन अर्बन क्षेत्र में बरनाहल, घिरोर, सुल्तानगंज, कुरावली, जागीर, करहल, कुचेला, भोगांव अस्पतालों के अलावा पुलिस लाइन, जूनियर हाईस्कूल, नॉर्मल स्कूल में टीकाकरण होगा।

सत्र स्थल पर जाकर टीका जरूर लगवा लें

मैनपुरी। कल दूसरे दिन जागीर, भोगांव, बेवर में एक-एक सूत्र आयोजित होंगे। शेष सभी स्थानों पर दो-दो सत्रों का आयोजन होगा। कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स टीकाकरण के लिए बुलाए गए हैं। पंचायत राज विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वॉरियर्स को मैसेज भेजे जा चुके हैं। जिन लोगों को पहला डोज लग गया है उन्हें भी आज और कल दूसरी डोज का टीका लगेगा। उन्होंने वॉरियर्स से अपील की कि यदि उनके पास मैसेज आया है तो वह सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण करवा लें।

कोरोना से बचाव के लिए फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीकाकरण हो रहा है। जिनके पास मैसेज पहुंचे हैं वह सत्र पर समय रहते पहुंचे और टीका लगवाएं। पहली डोज लग गई है तो दूसरी डोज जरूर लगवा लें।

डा. एके पांडेय, सीएमओ मैनपुरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें