Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsThree positive patients died of corona in the district

जिले में कोरोना से तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत

Mainpuri News - रविवार को जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज ने टूंडला में दम तोड़ा है। कुसमरा के मरीज की टूंडला में मौत हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 25 April 2021 11:51 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज ने टूंडला में दम तोड़ा है। कुसमरा के मरीज की टूंडला में मौत हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं कोविड अस्पताल में मरी दो महिलाओं का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया गया है। रविवार को कोरोना से सिर्फ तीन मरीजों की मौत हुई जबकि एक दिन पूर्व शनिवार को कोरोना ने दस लोगों की जान ले ली थी। कोरोना से होने वाली मौत की दहशत पूरे जिले में फैली हुई है।

कोविड अस्पताल में रविवार को दो वृद्ध महिलाओं ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दम तोड़ा। अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय एक महिला और 60 वर्षीय आवास विकास निवासी महिला की कोरोना से मौत हुई है। इनके परिजनों को मौत होने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए इन दोनों के शवों का अंतिम संस्कार करा दिया। वहीं कुसमरा के पूर्व सभासद उपेंद्र कुमार 16 अप्रैल को बुखार से पीड़ित होने पर जांच कराने गए तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पहले उन्होंने कुसमरा से उपचार लिया, फिर इटावा के अस्पताल में जाकर दिखाया। वहां भी सुधार नहीं हुआ तो वह टूंडला के निजी नर्सिंग होम में भर्ती हो गए। लेकिन 24 अप्रैल की शाम उपचार के दौरान कोरोना से उनकी मौत हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। शव गांव लाकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करा दिया गया है। जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 106 हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें