सड़क हादसों में महिला सहित तीन की मौत

क्षेत्र के ग्राम नगला दीपा निवासी संगीता यादव पत्नी विजय ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी। कहा कि मंगलवार को अपराह्न 12 बजे वह अपने घर पर थे, उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 7 April 2021 04:01 AM
share Share

मंगलवार को जनपद में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुरावली में महिला, बेवर में वृद्ध तथा कुसमरा में 24 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कुसमरा में अनियंत्रित डीसीएम ने युवक को रौंदा मौत

कुसमरा। किशनी थाना क्षेत्र कस्बा कस्बा के मोहल्ला यादव नगर निवासी कन्हैया वीर सिंह को अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक किसने की तरफ से आ रहा था और डीसीएम कुशवाहा की तरफ जा रही थी तभी यह हादसा हुआ खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

बेवर में ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत

बेवर। मंगलवार रात कस्बे के जीटी रोड पर ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। घटनाक्रम के मुताबिक मृतक दिनेश भारद्वाज निवासी मोहल्ला ब्रह्मनान टहलने के लिए निकले थे। गग्गरपुर नहर पुल के पास एनएच 91 जीटी रोड पर बेवर से भोगांव की ओर जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दिनेश भारद्वाज 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। वही ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेजा गया है। लेकिन चालक भाग निकला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें