Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsThieves wreak havoc in Bhainsamai steal over two million

भैंसामई में चोरों का कहर, बीस लाख से अधिक की चोरी

Mainpuri News - रविवार को दिनदहाड़े एक ही गांव के पांच घरों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसामई में चोरी की घटनाएं हुई। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 8 Feb 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on

रविवार को दिनदहाड़े एक ही गांव के पांच घरों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसामई में चोरी की घटनाएं हुई। घटना के समय गांव में भागवत कथा चल रही थी और सभी ग्रामीण भागवत कथा में भाग लेने गए थे। चोरों ने इसका फायदा उठाया। सबसे बड़ी चोरी ग्रामवासी रामशरन के घर हुई। चोर यहां से 7 लाख से अधिक की नकदी, 10 लाख से अधिक के आभूषण चोरी करके ले गए। चार अन्य घरों में भी चोरों ने हाथ साफ किया। घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भय फैल गया है।

रविवार को घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसामई में भागवत कथा चल रही थी। ग्रामीण भागवत कथा में गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने गांव के पांच घरों को निशाना बनाया। गुरुगोविंद पुत्र दीनानाथ यादव ने बताया कि उनके घर से एक लाख से अधिक के आभूषण और कपड़े चोरी हो गए। प्रवेश यादव के घर से 4 हजार रुपये की नकदी तथा बृजवीर सिंह के घर से सोने के कुंडल, तोड़िया, बर्तन, कपड़े आदि सामान चोरी कर लिया गया। गांव के ही जसरथ पुत्र बैजनाथ के घर से 10 हजार रुपये की नकदी, टॉप्स, कपड़े तथा रामशरन पुत्र जोधम सिंह के घर से सात लाख रुपये की नकदी, 10 तोले से अधिक के सोने के आभूषण, कपड़े, चांदी के आभूषण आदि चोरी किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें