Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsThieves Target Temple and Liquor Store Fear Grows in Khairiya Village

शिव मंदिर से दूसरी बार छह कुंटल के घंटे चोरी

Mainpuri News - औंछा। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ग्राम खेरिया में शिव मंदिर पर धाबा बोला। चोर यहां से छह कुंटल से अधिक के घंटे चोरी कर ले गए। एक सप्ताह पहले भी चोर यहां से तीन कुंटल के घंटे चुरा ले गए थे। इसके अलावा चोरों ने एक शराब के ठेके से 65 पेटी शराब और नकदी भी चुराई। थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और थाना पुलिस सो रही है। थाना क्षेत्र के गांव खेरिया में गुरुवार की रात चोरों ने गांव में स्थित शिवमंदिर पर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। मंदिर पर लटक रहे छह कुंटल से अधिक के घंटों को चोर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह हो सकी। एक सप्ताह पूर्व भी इसी मंदिर से चोरों ने तीन कुंटल घंटों को चोरी कर लिया था। एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी हुई तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उधर थाना क्षेत्र के ही कस्बा मधन में चोरों ने देशी शराब की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान के ताले तोड़कर 65 पेटी देशी शराब व 4500 रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। दुकान संचालक हरी सिंह ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें