पुलिस को देखकर झाड़ियों में छिप गया था हिस्ट्रीशीटर
Mainpuri News - करहल ब्लॉक के वार्ड 24 से जिपं सदस्य बना हिस्ट्रीशीटर शेषवीर उर्फ लालू यादव पुलिस को देखकर काफी दूर तक भागा था। पुलिस से बचने के लिए वह झाड़ियों में...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि
सात व आठ दिसंबर को आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के मैदान में प्रखंडस्तरीय तरंग मेधा स्पोट्र्स उत्सव 2022 का आयोजन हो रहा है। तरंग मेधा स्पोर्टस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी में बीडीओ रेखा कुमारी ने बीईओ व शारीरिक शिक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बीडीओ ने कहा कि तरंग प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, दौड़, फुटबॉल आदि खेल आयोजित होगी। इसके लिए कमिटी का गठन कर पारदर्शिता के साथ खेलों का आयोजन संपन्न करायें। बीईओ शिव नारायण सुमन ने बताया कि बीडीओ के निर्देश के आलोक में बैठक से अनुपस्थित पांच शारीरिक शिक्षक विपिन कुमार, मो जलाल, योगेश कुमार शर्मा, शिव नारायण मंडल व गणेश नाथ भगत से स्पष्टीकारण पूछा गया है। समुचित जबाव नहीं मिलने पर संबंधित शारीरिक शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। मौके पर शिक्षक अरविन्द राम, शिक्षक सुशील सुमन के अलावे विभा कुमारी, नंद किशोर यादव, विजय कुमार व राज कुमार, बीआरसी कर्मी राजू कुमार, कस्तूरबा अवासीय विद्यालय के लेखापाल देवकृष्ण झा, राजकपूर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।