दिन चढ़ता गया, प्रधान पद के नतीजे घोषित होते गए
रविवार को पंचायत चुनाव के चार पदों केलिए वोटिंग शुरू हुई तो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिल धड़कने लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे परिणाम जानने...
रविवार को पंचायत चुनाव के चार पदों केलिए वोटिंग शुरू हुई तो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिल धड़कने लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे परिणाम जानने की बेचैनी भी बढ़ती रही। सर्वाधिक जिज्ञासा प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पदों के परिणाम जानने की रही। बीडीसी पदों के परिणाम जानने के लिए भी लोग बेकरार नजर आए। पंचायत सदस्यों के परिणाम को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखी। सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद 11 बजे से परिणामों की घोषणा शुरू हो गई। सबसे पहले कुरावली ब्लॉक के प्रधान पदों के परिणाम घोषित किए गए।
दोपहर 2 बजे तक 20 ग्राम पंचायतों के नतीजे घोषित हुए
बेवर। विकासखंड बेवर के पंचायत चुनाव की मतगणना में 87 ग्राम पंचायतों में से दोपहर 2:00 बजे तक 20 ग्राम पंचायतों के नतीजे आ गए। ग्राम पंचायत चिलौसा से गरिमा सिंह, श्यामपुर भटपुरा से नवीन तोमर, बागपुर से नीरज शाक्य, करपिया से नीरज देवी, अहमदपुर करुआमई से पंकज यादव, विक्कापुर से राजू यादव, फतेहपुर गनी से शशि देवी, महेशपुर कुंडी से पूरनलाल, तिलियानी से अर्चना शाक्य, पदमनेर से रजनीश यादव, रामनगर से पूनम यादव, जल्लापुर दिखतमई से वेद श्री, बरौली से प्रेमदास, निजामपुर से राजू लोधी विजयी रहे। इसके अलावा बरा से कुसुमा देवी, अकबरपुर बिकु से कल्लू यादव, अठलकड़ा से कल्पना, रामनगरिया से राजीव प्रताप उर्फ श्याम ठाकुर, टिकुरी से कोतवाल राजपूत, जनौरा से हरिभान व नगला पैंठ से दिनेश शाक्य विजई रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।