सैनिक प्रकोष्ठ ने उपचुनाव में निभाई अहम भूमिका: तेजप्रताप
Mainpuri News - मैनपुरी। करहल विधानसभा से निर्वाचित हुए विधायक तेजप्रताप यादव का मंगलवार को सपा सैनिक प्रकोष्ठ कार्यालय पर स्वागत किया गया।
करहल विधानसभा से निर्वाचित हुए विधायक तेजप्रताप यादव का मंगलवार को सपा सैनिक प्रकोष्ठ कार्यालय पर स्वागत किया गया। सपा सैनिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रेम विलास सिंह यादव, मंडल प्रभारी जागेश्वर सिंह सहित संगठन के पदाधिकारियों ने विधायक तेजप्रताप यादव का मुकुट एवं फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित विधायक तेजप्रताप यादव ने कहा कि सैनिक प्रकोष्ठ के लोगों ने इस चुनाव में अहम भूमिका निभाई है। हर बार की तरह इस बार भी नवीन मंडी में सैनिक प्रकोष्ठ ने इवोम की रखवाली की। इसके अलावा क्षेत्र में खूब मेहनत की। विधायक ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया। किशनी विधायक बृजेश कठेरिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोबरन सिंह यादव, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने भी विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।