वर्तमान सरकार से हर वर्ग दुखी, नहीं मिल रही खाद
Mainpuri News - मैनपुरी। सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को करहल विधानसभा क्षेत्र के मैनपुरी आंशिक इलाके में दर्जनभर नुक्कड़ सभाएं की।
सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को करहल विधानसभा क्षेत्र के मैनपुरी आंशिक इलाके में दर्जनभर नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से हर वर्ग दुखी है। किसानों को खाद नहीं मिल रही। पानी की समस्या है। किसानों का तहसीलों, थानों में उत्पीड़न हो रहा है। लेकिन सरकार असली मुद्दों के स्थान पर लोगों को बांटने, काटने जैसी बातों में उलझा रही है। पूर्व सांसद ने मंगलवार को गांगसी, हरीसिंहपुर, नगला मुकुट, नगला सराय, रठेरा, हलपुरा, जसवंतपुर, भागपुर, चौहानपुर, जौराई और विजयपुर में भ्रमण किया। उन्होंने लोगों के साथ चौपालें लगाईं और विभिन्न स्थानों पर शोक संवेदनाएं दी। इस दौरान हरेंद्र सिंह, बाबू सिंह, नीतू सिंह, हाकिम सिंह जाटव, राजवीर सिंह शाक्य, उदयवीर सिंह शाक्य, अमर सिंह, तेजसिंह पाल, महेश्वर जाटव, अरविंद शंखवार, जितेंद्र शाक्य, घनश्याम सिंह, सत्यराम राजपूत, मनीराम कठेरिया, सूरज सिंह, आशू, टीटू, वीर सिंह यादव, बबलू पाल, कमलेश फौजी, कृष्णकांत जाटव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।