Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTej Pratap Singh Yadav Critiques BJP s Development Claims in Karhal Constituency

नौकरी के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही सरकार

Mainpuri News - घिरोर। क्षेत्र की विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में जातिवाद की राजनीति कर

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 13 Nov 2024 05:41 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र की विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में जातिवाद की राजनीति कर रहे लोगों को यहां की जनता नकार देगी। सपा सरकार में इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया गया लेकिन अब जो लोग यहां वोट मांगने आ रहे हैं, उन लोगों से जनता ये सवाल कर रही है कि पिछले आठ सालों में करहल क्षेत्र के लिए भाजपा सरकार ने क्या किया है? उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आएंगे। तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि जमीन पर भाजपा के लोग देखेगें तो उन्हें करहल क्षेत्र में उन्हें सपा द्वारा कराए गए विकास कार्य नजर आएंगे। भाजपा सरकार में करहल क्षेत्र का विकास रोक दिया। इसका बदला यहां की जनता उपचुनाव में सपा के पक्ष में मतदान करके लेगी। किसान परेशान हैं, खाद नहीं मिल रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें