नौकरी के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही सरकार
Mainpuri News - घिरोर। क्षेत्र की विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में जातिवाद की राजनीति कर
क्षेत्र की विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में जातिवाद की राजनीति कर रहे लोगों को यहां की जनता नकार देगी। सपा सरकार में इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया गया लेकिन अब जो लोग यहां वोट मांगने आ रहे हैं, उन लोगों से जनता ये सवाल कर रही है कि पिछले आठ सालों में करहल क्षेत्र के लिए भाजपा सरकार ने क्या किया है? उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आएंगे। तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि जमीन पर भाजपा के लोग देखेगें तो उन्हें करहल क्षेत्र में उन्हें सपा द्वारा कराए गए विकास कार्य नजर आएंगे। भाजपा सरकार में करहल क्षेत्र का विकास रोक दिया। इसका बदला यहां की जनता उपचुनाव में सपा के पक्ष में मतदान करके लेगी। किसान परेशान हैं, खाद नहीं मिल रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।