Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTeenage Girl Faces Acid Threats and Blackmail in Karhal Police Inaction

पहले अश्लील फोटो बनाए अब दे रहा तेजाब फेंकने की धमकी

Mainpuri News - मैनपुरी। कभी वह तेजाब फेंकने की धमकी देता है तो कभी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 27 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
पहले अश्लील फोटो बनाए अब दे रहा तेजाब फेंकने की धमकी

कभी वह तेजाब फेंकने की धमकी देता है तो कभी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। सिरफिरे आशिक ने 13 वर्षीय किशोरी और उसके परिवार का जीना दूभर कर रखा है। करहल पुलिस से भी पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। किशोरी के परिजनों ने युवक को रोका तो परिजनों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। पीड़िता की मां ने महिला आयोग की सदस्य सुनीता को शिकायती पत्र दिया और आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की। मामला जनपद के करहल थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां की निवासी महिला ने महिला आयोग की सदस्य को शिकायत देकर जानकारी दी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री करहल के एक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है। गांव का ही एक युवक उसका मानसिक शोषण कर रहा है। इस युवक ने उसकी पुत्री के अश्लील फोटो बना लिए हैं। इन फोटो को वह वायरल करने की धमकी देता है, बात न करने पर पुत्री के ऊपर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी जा रही है। महिला का कहना है कि परिजनों ने एक दिन युवक को मोबाइल के साथ पकड़ लिया और उसके परिजनों से शिकायत की गई। इसपर घरवालों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर परिवार के लोगों को जेल भिजवा दिया। करहल पुलिस उसकी पुत्री के साथ हो रहे अन्याय की शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आए दिन तेजाब फेंकने, जान से मारने की धमकी देने और फोटो वायरल करने की बात कह रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें