Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTeen Found Dead After Assault by Local Thugs in Jaramai Village

दबंगों की मारपीट के बाद लापता किशोर का शव नहर से मिला

Mainpuri News - मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई में दबंगों द्वारा की गई मारपीट के बाद गायब हुए किशोर का शव किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर के निकट नह

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 19 Jan 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on

दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई में दबंगों द्वारा की गई मारपीट के बाद गायब हुए किशोर का शव किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर के निकट नहर के पानी से बरामद हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले आयी। लेकिन इससे पहले ही परिजनों ने जरामई के निकट मैनपुरी घिरोर हाइवे पर जाम लगा दिया। चार घंटे जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत ठीक से नहीं सुनी। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई निवासी 17 वर्षीय लवकुश पुत्र मुकुट सिंह 17 जनवरी को अचानक गायब हो गया। उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने जाकर पांच लोगों के खिलाफ युवक से मारपीट और उसे गायब करने की तहरीर दे दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। लेकिन घायल किशोर का कोई पता नहीं चल पाया। मृतक के भाई का कहना है कि आशीष पुत्र किशोरी, हंसराज पुत्र महीपाल, योगेश पुत्र किशोरी, शिवम पुत्र हुकुम सिंह, गोपाल पुत्र भगवान, बबली पत्नी हुकुम ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर शव पानी में फेंक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें