निपुण विद्यालय होने पर सम्मानित किए गए शिक्षक
Mainpuri News - मैनपुरी। ब्लाक संसाधन केंद्र बरनाहल पर बीईओ जमील अहमद की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
ब्लाक संसाधन केंद्र बरनाहल पर बीईओ जमील अहमद की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम शिक्षकों को सम्मानित किया गया। परिषदीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 के निपुण घोषित हुए 32 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्र सहित कुल 105 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने कहा कि सभी विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए सभी स्टाफ पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। छात्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें। इस अवसर पर एसआरजी सुखेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निपुण एसेसमेंट एवं तालिकाओं के प्रयोग और नियमित आकलन पर चर्चा की गई। एआरपी अशोक कुमार ने पुस्तिकाओं के प्रयोग, नियमित जांच, प्रिंटरिच सामग्री के प्रयोग पर चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।