Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTanishq Rajput Achieves Second Rank in Intermediate Exams in Mainpuri

द्वितीय स्थान पाने वाले तनिष्क बनना चाहते हैं आईएएस

Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के कुरावली रोड स्थित आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैनपुरी के इंटरमीडिएट के छात्र तनिष्क राजपूत ने जनपद में द्वितीय स्थान पाया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 25 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
द्वितीय स्थान पाने वाले तनिष्क बनना चाहते हैं आईएएस

नगर के कुरावली रोड स्थित आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैनपुरी के इंटरमीडिएट के छात्र तनिष्क राजपूत ने जनपद में द्वितीय स्थान पाया है। तनिष्क ने 91.20 प्रति अंक हासिल किए। तनिष्क अपनी सफलता से बेहद खुश हैं और आगे यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहते हैं। जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम ढिबइया अख्तियारपुर निवासी स्व. विनोद कुमार के पुत्र तनिष्क राजपूत सामान्य परिवार से आते हैं। तनिष्क की मां अर्चना देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं और किसान पिता विनोद कुमार की वर्ष 2018 में मौत हो चुकी है। तनिष्क दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे हैं। बहन एमएससी की पढ़ाई कर रही हैं। तनिष्क कहते हैं कि उन्होंने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की। उन्होंने क्रिकेट भी खेला और रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। वह इस मेहनत को आगे भी जारी रखते हुए यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहते हैं। तनिष्क की सफलता से पूरा परिवार खुश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें