डीसीएफ इलेविन ने 5 विकेट से जीता मैच, सतनाम अव्वल
Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर सुरेशचंद्र दीक्षित मेमोरियल सुपर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।
मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर सुरेशचंद्र दीक्षित मेमोरियल सुपर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को खेले गए मैच में डीसीएफ इलेवन ने सीजी क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया। डीसीएफ इलेवन के कप्तान आकिल मंसूरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए सीजी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाए। दिव्यांश चौधरी ने 48, सुमित सिंह ने 41 व आशुतोष दुबे ने 11 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीएफ इलेवन ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच का शुभारंभ एसबीआरएल एकेडमी के डायरेक्टर अनुपम गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। डीसीएफ के सतनाम सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार व 2100 रुपये की धनराशि एमसीए सचिव बीडी शुक्ला ने प्रदान की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।