छात्र ने लखनऊ सैनिक स्कूल में पाया प्रवेश, किया सम्मानित
Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के नवीन मंडी के निकट स्थित बीएनएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास की है।
नगर के नवीन मंडी के निकट स्थित बीएनएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास की है। सैनिक स्कूल लखनऊ में कक्षा 6 में छात्र ने प्रवेश पाया है। छात्र की इस उपलब्धि पर सम्मानित किया गया है। शहर के गीतापुरम कालोनी निवासी शिक्षक सचिन पाल का पुत्र अभय प्रताप सिंह नगर के बीएनएल स्कूल में पढ़ता है। अभय प्रताप सिंह ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा दी थी। जिसमें उसने उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ में 144 वीं रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सोमवार को विद्यालय के मैनेजर डा. संजीव कुमार ने छात्र व उसके माता-पिता को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डा. नीनेश कुमार ने अभय को उपहार भेंट कर उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।