झोपड़ी में रहने को मजबूर परिवार, गुहार
ग्राम पंचायत मल्लामई के कमलपुर में एक परिवार झोपड़ी में रह रहा है। बरसात के दौरान उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। परिवार की मुखिया अनारकली ने कई बार आवास के लिए आवेदन किया है, लेकिन अब तक...
बेवर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्लामई के ग्राम कमलपुर में एक परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर है। पन्नी तानकर लंबे समय से परिवार अपनी गुजर बसर कर रहा है। बरसात के दिनों में परिवार को भीषण समस्या का सामना करना पड़ता है।
पीड़ित परिवार की मुखिया अनारकली ने बताया कि कई बार आवास के लिए आवेदन किया लेकिन अब तक उन्हें आवास नहीं मिला है। पन्नी डालकर समय काट रहीं हैं। पीड़िता व उनके पुत्र अजय ने डीएम से आवास दिलाने की मांग की है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाल ने बताया कि खुली बैठक में अनारकली के परिवार का आवेदन ले लिया गया है। जल्द ही इस परिवार को आवास दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।