Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsStrict Action Against Tobacco Sales Near Schools and Colleges

कॉलेज, स्कूल के सौ मीटर दायरे में नहीं बिकेगा तंबाकू, गुटखा

Mainpuri News - भोगांव। कॉलेज, स्कूल के सौ मीटर दायरे में स्थित परचून की दुकानों पर गुटका, तंबाकू अथवा कोई भी नशा सामिग्री बेचें जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी का

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 5 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेज, स्कूल के सौ मीटर दायरे में नहीं बिकेगा तंबाकू, गुटखा

कॉलेज, स्कूल के सौ मीटर दायरे में स्थित परचून की दुकानों पर गुटका, तंबाकू अथवा कोई भी नशा सामग्री बेचें जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को नशा मुक्ति की टीम ने कस्बा में भ्रमण किया और नेशनल इंटर कॉलेज के पास पहुंची। टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह ने अवैध रूप से बिक रही तंबाकू को जब्त कर तीन दुकानों से समन शुल्क वसूला। टीम ने दो दुकानदारों को नोटिस देते हुए पुनः तंबाकू या गुटका पाए जाने पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। टीम ने एक दुकान से भारी मात्रा में तंबाकू गुटका जब्त किया है। दर्जनों विद्यालयों के सौ मीटर के दायरे में दुकान रखे दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि कोई भी दुकानदार नशा संबंधी सामग्री नहीं बेचेगा। दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों पर नाबालिग बच्चे को काम पर नहीं रखेगा। यदि कोई दुकानदार पाया गया तो उसके विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। टीम में प्रभारी निरीक्षक सिरोजनी, उपनिरीक्षक डा. महेश चंद्र, नरेंद्र सिंह, सोनवीर सिंह व सुमित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें