Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsStray Bull Kills Elderly Man in Barnahal - Tragic Incident

सड़क पर जा रहे वृद्ध को सांड़ ने पटककर मार डाला

Mainpuri News - बरनाहल। आवारा सांड़ ने एक बार फिर जान ले ली। कस्बा बरनाहल में पैदल जा रहे वृद्ध पर आवारा सांड़ ने हमला बोल दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 6 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर जा रहे वृद्ध को सांड़ ने पटककर मार डाला

आवारा सांड़ ने एक और जान ले ली। कस्बा बरनाहल में पैदल जा रहे वृद्ध पर आवारा सांड़ ने हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी और उनकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कस्बा बरनाहल निवासी वृद्ध मुन्नालाल कौशल बुधवार को अपने घर के निकट ही गली में पैदल जा रहे थे। तभी धर्मशाला की तरफ से आ रहे सांड़ ने उन्हें अपनी सींगों पर उठाकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो गए। परिजन उन्हें सिरसागंज स्थित निजी हॉस्पिटल ले गए। लेकिन उनकी मौत हो गई। गुरुवार को उनकी मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कस्बे के लोग ढांढस बंधाने पहुंचे। मृतक के पुत्र राजू कौशल, राजीव कौशल ने बताया कि उनके सीने में अधिक चोटें आ गई थीं। लगातार उल्टियां हो रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें