Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSports College Lucknow Crowned Champion at Open State Senior Men s Volleyball Tournament

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ बना वालीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के आगरा बाईपास रोड स्थित राजकीय स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ बना वालीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

नगर के आगरा बाईपास रोड स्थित राजकीय स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने अयोध्या हॉस्टल को 2-1 के अंतर से पराजित कर चैंपियन बना। प्रतियोगिता में पहले सेमीफाइनल मैच में मैनपुरी हॉस्टल को अयोध्या हॉस्टल ने 2-1 हराकर जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज एवं प्रयागराज हॉस्टल के मध्य खेला गया। जिसमें लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज 2-0 जीतकर फाइनल में पहुंच गया। फाइनल मैच अयोध्या हॉस्टल तथा स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ 2-1 के अंतर से जीतकर प्रतियोगिता का चैंपियन बना। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। एडीएम रामजी मिश्र, जिला वालीबॉल संघ के अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें