भाषण में आर्यन रहे प्रथम, आगरा में करेंगे प्रतिभाग
Mainpuri News - मैनपुरी। क्षेत्र के औडन्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर महावद्यिालय में कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

क्षेत्र के औडन्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर महावद्यिालय में कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने विकसित भारत की संकल्पना, भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर, भारत का संविधान व अमृतकाल में विकसित भारत आदि विषयों पर भाषण दिए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यन देव, द्वितीय स्थान विवेक कुमार, तीसरा स्थान शालिनी ने पाया। कार्यक्रम में अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि प्रतिभागी छात्र विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में 8 अप्रैल को प्रतिभाग करेंगे। वहां पर प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी 14 अप्रैल को लखनऊ राजभवन में प्रतिभाग करेंगे। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक डा. जगजीवन राम, डा. प्रमोद कुमार व डा. विजय आनंद गौतम रहे। प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।