Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSpecial Camp for Water Conservation Awareness by Jai Maa Institute in Kharra

जल के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं

Mainpuri News - मैनपुरी। आगरा रोड स्थित जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम खर्रा में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 20 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
जल के बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं

आगरा रोड स्थित जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम खर्रा में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कार्यक्रम अधिकारी डा. ललित सिंह के निर्देशन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय खर्रा की सहायक शिक्षिका राधा यादव ने मां सरस्वती का पूजन किया। जल संरक्षण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों को शपथ भी दिलाई गई। सहायक शिक्षिका ने कहा कि जल हमारे जीवन का एक अभिन्न तत्व है, जिसके बिना जीवन की कल्पना करना संभव नहीं। टीम लीडर खुशबू ने कहा कि जल के बिना जीना कोरी कल्पना है। इसे बहुत ही उचित तरीके से उपयोग करें व्यर्थ में बर्बाद न करें। स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में बताया। बौद्धिक सत्र में जल को कैसे बचाया जाए इस संबंध में राधा रानी टोली, सरस्वती टोली, मां दुर्गा टोली ,रानी लक्ष्मीबाई टोली के मध्य संवाद किया गया। जल संरक्षण के लिए टोली बनाकर घर-घर जागरूक करने के लिए स्वयंसेवियों को भेजा गया। कार्यक्रम में सभी टोलियों रानी लक्ष्मीबाई, मां सरस्वती, राधा टोली, सुभाष चंद्र बोस आदि टोलियों ने उपस्थित होकर नारे लेखन का भी कार्य किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें