Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSP MP Dimple Yadav s Road Projects Stalled by PWD Despite Budget Approval

सांसद और विधायक के प्रस्तावों की सड़कों को लोनिवि नहीं बना रहा

Mainpuri News - मैनपुरी। सपा सांसद डिंपल यादव के प्रस्तावित कार्यों का बजट जारी होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़कों का निर्माण नहीं करा रहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 19 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
सांसद और विधायक के प्रस्तावों की सड़कों को लोनिवि नहीं बना रहा

सपा सांसद डिंपल यादव के प्रस्तावित कार्यों का बजट जारी होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़कों का निर्माण नहीं करा रहा। यह आरोप सामने आने के बाद अब किशनी के विधायक बृजेश कठेरिया ने विधानसभा में किशनी क्षेत्र की सड़कों का निर्माण न कराने का आरोप लोक निर्माण विभाग और सरकार पर लगाया है। यह स्थिति तब है जब 6 माह पहले ही इन सड़कों के प्रस्ताव मुख्य अभियंता और प्रमुख सचिव के पास भेजे जा चुके हैं। सांसद डिंपल यादव ने छह माह पहले करहल और बरनाहल क्षेत्र की सड़कों के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराए थे। इन प्रस्तावों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरनाहल भृमण के दौरान कर दिया। आवश्यक बजट भी जारी हो गया। लेकिन 6 माह से लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री के शिलान्यास से जुड़े सड़कों के कार्य शुरू नहीं करा रहा। सांसद डिंपल यादव के प्रस्ताव पर बजट जारी होने के बाद लखनऊ के दो इंजीनियर सस्पेंड हो चुके हैं। इसी डर के चलते मैनपुरी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी इन सड़कों का निर्माण नहीं करा रहे और बजट को सरेंडर करने में जुटे हुए हैं। सपा सांसद होने के चलते लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों के प्रस्ताव से जुड़े कार्य लटका दिए। इस संबंध में सपा के नेता आक्रोशित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें