सपा का पीडीए कार्यक्रम ही दिलाएगा भाजपा से निजात
Mainpuri News - मैनपुरी। आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता में आयोजित

आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला महासचिव रामनारायण बाथम ने सभी को विधानसभा में होने वाले पीडीए कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के सभी साथी पूरे जनपद में अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट बनाने का कार्य करें। हर पदाधिकारी जितने भी वोट बनाएं वह उसे नियमित अवगत कराए। आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में भारी बहुमत से सपा सरकार बनानी है। पार्टी का पीडीए कार्यक्रम ही भाजपा की दमनकारी नीतियों से निजात दिलाएगा। इस मौके पर सतेंद्र पाल, शिवशंकर सिंह, बृजेश वर्मा, मनोज यादव, भूपेंद्र यादव, अनुज जाटव, जितेंद्र जाटव, विशाल सिंह, राजीव गिहार, विजेंद्र सिंह, किशन माथुर, रामलखन दिवाकर, श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।