दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने में करें सहयोग
Mainpuri News - बरनाहल। थाना परिसर में एसपी ग्रामीण अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।
थाना परिसर में एसपी ग्रामीण अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने नवरात्रि को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं व सभ्रांत लोगों के साथ विचार विमर्श किया। वहीं उन्होंने नवरात्रि पर शांति कायम रखने को पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। बैठक में एसपी ग्रामीण ने कहा कि नवरात्रि पर धार्मिक सौहार्द बनाए रखें। फेसबुक व व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें। कोई शांति व्यवस्था भंग करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न कराए जाने में सभी लोग सहयोग करें और सरकारी नियमों का पालन करें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक विश्ववेद्र सिंह, उपनिरीक्षक कप्तान सिंह, नंदलाल, ठा. उरवीर सिंह, हसमुद्दीन, रशीद राजा, बदरुद्दीन, मोहम्मद शरीफ, शौकीन अली, संजू अली, मोहम्मद आरिफ, सलमान खान, राजवीर सिंह व राजाराम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।