14 लाख की लागत से लगाई गईं सोलर लाइटें हुई गायब
Mainpuri News - भोगांव। नगर पंचायत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगभग दस साल पहले लगवाई गईं दर्जनों सोलर लाइटें कस्बा से गायब हो चुकी हैं। गिनी चुनी सोलर लाइटे...
भोगांव। नगर पंचायत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगभग दस साल पहले लगवाई गईं दर्जनों सोलर लाइटें कस्बा से गायब हो चुकी हैं। गिनी चुनी सोलर लाइटे नगर पंचायत की लापरवाही के चलते खराब पड़ी हैं। वर्ष 2010-11 में एसएम सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी द्वारा तत्कालीन नगर पंचायत चेयरमैन उपमा दीक्षित ने 14 लाख रूपये खर्च कर सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व सार्वजनिक स्थानों पर 35 सोलर लाइटें लगवाई थीं।
नगर पंचायत द्वारा लगवाई गईं सोलर लाइटों की समय-समय पर मरम्मत नहीं कराई गई। लगभग सभी लाइटें अब गायब हो चुकी है। गिनी-चुनी सोलर लाइटों में एक मोहल्ला चौधरी, मोहल्ला सिंघी गली स्थित गुरुद्वारे, मोहल्ला कबीरगंज स्थित सोमनाथ मंदिर, थाना कोतवाली के सामने, जामा मस्जिद के सामने व घंटाघर पर ही बची है। इनमें भी अधिकतर खराब पड़ी हुई हैं। कस्बा के जलज सक्सेना, बंटी सलूजा, फूलमियां, यूथ क्लब के अध्यक्ष डा. मनोज दीक्षित, बबलू रायजादा आदि ने अधिशासी अधिकारी आरके सिंह से सोलर लाइटों को तत्काल सही कराये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।