Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsShops will be open for sale of copy books

कॉपी-किताबों की बिक्री के लिए खुल सकेंगी दुकानें

Mainpuri News - मैनपुरी में लॉकडाउन की अवधि में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जरूरी वस्तुओं की कोई भी कमी न होने देने के निर्देश जारी किए हैं। पूर्व में डीएम ने कई छूट प्रदान की हैं। शुक्रवार को उन्होंने कॉपी-किताबों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 24 April 2020 10:44 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी में लॉकडाउन की अवधि में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जरूरी वस्तुओं की कोई भी कमी न होने देने के निर्देश जारी किए हैं। पूर्व में डीएम ने कई छूट प्रदान की हैं। शुक्रवार को उन्होंने कॉपी-किताबों की दुकाने खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा बिजली पंखों की दुकानें भी खोली जाएंगी। प्लंबर, बिजली मिस्त्री भी सामाजिक दूरी का पालन कर काम कर सकेंगे। दुकानें खुलने का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक का निर्धारित किया गया है। वाहन संचालन की अनुमति किसी भी विक्रेता को नहीं मिलेगी।

डीएम ने शुक्रवार को श्रमिक योजना की समीक्षा भी की। इस योजना में प्रत्येक श्रमिक को एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। श्रम विभाग द्वारा अब तक 14212 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1 करोड़ 42 लाख 12 हजार रुपये भिजवाए गए हैं। डीएम ने अपील की है कि जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला है वह मोबाइल नंबर 9458760227, 9634244362, 8191889490 एवं 9457122008 पर जानकारी दें ताकि उनके खाते में भी एक हजार रुपये भेजे जा सकें। डीएम ने वंचितों से अपील की है कि यदि उन्हें राशन नहीं मिला है तो वह कार्ड बनवा लें।

मई माह के राशन का उठान शुरू कराया

मैनपुरी। डीएम ने जानकारी दी कि अब तक 7800 कार्ड बनवाए गए हैं। मई माह में वितरण के लिए राशन का उठान डीलरों द्वारा शुरू करा दिया गया है। बैठक में एसपी अजय कुमार पांडेय, सीएमओ डा. एके पांडेय, एसडीएम रजनीकांत, उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह, एआरटीओ राजेश कर्दम, डीएसओ उबैर्दुरहमान, खाद्य विपणन अधिकारी उदित नारायण, महा प्रबंधक उद्योग मो़ सऊद, प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें