शनि महाराज की शोभायात्रा पर छतों से हुई पुष्प वर्षा
Mainpuri News - भोगांव। मोहल्ला कबीरगंज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर स्थित शनि मंदिर के सातवें स्थापना दिवस पर शनि महाराज की शोभायात्रा निकाली गई।
मोहल्ला कबीरगंज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर स्थित शनि मंदिर के सातवें स्थापना दिवस पर शनि महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह आरती उतारकर पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं द्वारा छतों से पुष्प वर्षा की गई। नगर पंचायत चेयरमैन नेहा तिवारी ने प्रतिनिधि आशीष तिवारी, राजेश अरोरा के साथ शनि महाराज की आरती उतारकर शोभायात्रा की शुरुआत की। सोमेश्वरनाथ मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। प्रातः आचार्य देवेंद्र दीक्षित ने हवन-पूजन के बाद शनि जोत जलाकर यात्रा की शुरूआत की। बैंडबाजों की धुनों के बीच महाराज के भक्त नाचते-गाते जयकारे लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे काले वस्त्र धारण कर चल रहे थे। शोभायात्रा मंदिर से काली देवी मंदिर, राम जानकी मंदिर, दाऊजी मंदिर, नरसिंह मंदिर, पीपल मंडी, बिहारी जी महाराज से गिहार कालोनी होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। देर शाम मंदिर में शनि आरती उतारी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।