कल निकलेगी शनि देव की यात्रा, आज होगा हवन
Mainpuri News - भोगांव। कल 19 जनवरी को भगवान शनि देव की शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारियों को पूर्ण विराम दे दिया गया है।
कल 19 जनवरी को भगवान शनि देव की शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारियों को पूर्ण विराम दे दिया गया है। रविवार को नगर के सोमनाथ मंदिर से छठवें शनिदेव स्थापना दिवस पर निकलने वाली शनि यात्रा की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। राजेश अरोरा ने बताया कि शनि यात्रा से पूर्व 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे मंदिर सोमनाथ में हवन होगा। उसी दिन शाम को सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। दूसरे दिन रविवार को अपराह्न एक बजे से शनि यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा नगर में भ्रमण के बाद मंदिर पर आकर समाप्त होगी, जहां शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, चेयरमैन नेहा तिवारी तथा प्रतिनिधि आशीष तिवारी भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।