Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीSevere Rain Disrupts Power Supply in District Over 200 Electric Poles Down

हवा और बारिश का कहर, 200 पोल धराशायी, आपूर्ति ठप

मैनपुरी। लगातार हुई झमाझम बारिश ने जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बिगाड़ दी। अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश और हवाओं के दबाव में 200 से अधिक बिजली के पोल

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 18 Sep 2024 12:15 PM
share Share

लगातार हुई झमाझम बारिश ने जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बिगाड़ दी। अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश और हवाओं के दबाव में 200 से अधिक बिजली के पोल धराशायी हो गए। हाईटेंशन लाइनें जमीन पर गिर पड़ी। भारी बारिश के बीच बिजली अधिकारियों, कर्मचारियों ने जमीन पर गिरे बिजली पोल, ट्रांसफार्मरों को नए सिरे से लगाने के लिए मोर्चा संभाला। देर रात तक 30 फीसदी जिला आपूर्ति बाधित होने से अंधेरे में डूबा रहा। सर्वाधिक नुकसान बरनाहल, करहल क्षेत्र में हुआ है। बरनाहल-मैनपुरी मार्ग पर तेज हवा के दबाव में हाईटेंशन लाइन का बिजली पोल नीचे आ गिरा जिससे इस मार्ग पर दोपहर 12 बजे के बाद देर शाम तक आवागमन बंद बना रहा। दुपहिया वाहन, पैदल यात्री भी बिजली के पोल और तारों में करंट के डर से इधर-उधर से निकलते नजर आए। भारी वाहन भी नहीं निकल सके। असरोही के निकट हाईटेंशन लाइन के तीन पोल जमीन पर आ गिरे जिससे मीठेपुर, असरोही, दिहुली, नवाटेढ़ा, चंदीकरा, बरनाहल आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति मंगलवार की रात 11 बजे बंद हो गई जो बुधवार की देर रात तक ठीक नहीं हो सकी। इससे लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बुधवार को दोपहर बाद बिजली अधिकारी, कर्मचारी लाइनों को ठीक करने निकले, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें