दो साल से भटक रहा था पीड़ित, एसडीएम ने दिलाया कब्जा
Mainpuri News - भोगांव। एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर जमीन पर असली मालिक को कब्जा व दखल दिलाया।

एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर जमीन पर असली मालिक को कब्जा व दखल दिलाया। शनिवार को एसडीएम संध्या शर्मा थाना एलाऊ में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुन रही थी। ग्राम कीरतपुर निवासी रामनरेश ने शिकायत की कि गांव निवासी रामेश्वर दयाल ने जबरन उसके तीन बीघा खेत पर अवैध कब्जा कर लिया है। वह लगातार दो साल से शिकायतें कर रहा है लेकिन उसे अपने ही खेत पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। इस पर एसडीएम ने थाना एलाऊ पुलिस के साथ राजस्व विभाग के कानूनगो जगत सिंह, लेखपाल गौरव कुमार, लेखपाल हरवेश कुमार, अनूप दीक्षित, प्रदीप सक्सेना, दीपक भदौरिया की टीम को लेकर ग्राम कीरतपुर पहुंच गई।
एसडीएम ने अपनी देखरेख में खेत की जांच करवाई और अवैध कब्जा पाए जाने पर खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दिया। खेत समतल करवाने के बाद खेत स्वामी रामनरेश को कब्जा व दखल दिलाया। साथ ही आरोपी रामेश्वर को पुन: कब्जा न करने की हिदायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।