केवाईसी कर लिस्ट उपलब्ध कराएं राशन डीलर
Mainpuri News - किशनी। तहसील सभागार में एसडीएम गोपाल शर्मा ने राशन डीलरों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री करवाने के प्रति निर्देशित किया।
तहसील सभागार में एसडीएम गोपाल शर्मा ने राशन डीलरों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री करवाने के प्रति निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि जो राशन डीलर अभी तक केवाईसी में पिछड़े हैं वह जल्द से जल्द सभी पात्रों की केवाईसी पूरी करा दें। जिनकी केवाईसी पूरी नहीं हो पा रही है उनकी सूची उपलब्ध करा दें, जिससे ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाने का काम किया जा सके। एसडीएम ने कहा कि राशन डीलर किसानों के फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने में पूरी ईमानदारी से सहयोग करें। सभी डीलर अपने क्षेत्र के सभी किसानों को नजदीक जनसेवा केंद्र पर पहुंचाए। रात के समय जिस तरह से लेखपाल इस काम में लगे हैं, वैसे ही राशन डीलर भी जुट जाएं। जिन विक्रेताओं द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही बरती जाएगी उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।