तीन दिन में अंश दर्ज कराएं कानूनगो, लेखपाल
Mainpuri News - भोगांव। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम व तहसीलदार ने कानूनगो, लेखपालों एवं तहसील के तीनों ब्लाकों के राशन डीलरो को जल्द से जल्द विरासत दर्ज क
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम व तहसीलदार ने कानूनगो, लेखपालों एवं तहसील के तीनों ब्लाकों के राशन डीलरो को जल्द से जल्द विरासत दर्ज करने, फार्मर रजिस्ट्री अति शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कानूनगो व लेखपालों को तीन कार्य दिवस में अंश भी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम संध्या शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में फार्मर रजिस्ट्रेशन जल्द करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। राशन डीलर प्रतिदिन कम से कम 25 राशन कार्ड धारकों के फार्मर रजिस्टर्ड प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए अपने नजदीक के जनसुविधा केंद्र तक ले जाकर ऑनलाइन कराए और ओटीपी तुरंत अपने विभाग के इंस्पेक्टर अमर सिंह एव राघव चतुर्वेदी को दिए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि तीनों ब्लाकों में कोई डीलर इस काम में शिथिलता बरते तो उसके नाम आदि की जानकारी उनके कार्यालय में भेजे जाने की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।