मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे एसडीएम

क्षेत्र की ग्राम पंचायत विक्कापुर में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम काटे जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा डीएम से की गई थी। जिसकी जांच एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 11 Feb 2021 11:41 PM
share Share

क्षेत्र की ग्राम पंचायत विक्कापुर में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम काटे जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा डीएम से की गई थी। जिसकी जांच एसडीएम ने गांव पहुंचकर की। इस दौरान ग्रामीणों ने 929 की मतदाता सूची में 240 लगभग 25 प्रतिशत मतदाताओं के नाम गायब होने की शिकायत की।

गुरुवार को एसडीएम भोगांव सुधीर कुमार राजस्व कर्मियों के साथ ग्राम विक्कापुर में मामले की जांच को पहुंचे। जहां उन्होंने चौपाल लगाकर की गई शिकायत की जांच की। इस दौरान शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने बताया गया कि पूर्व की मतदाता सूची में जो नाम जुड़े थे। उनके नाम सूची से कटवा दिए गए जबकि उक्त लोग गांव के ही स्थायी निवासी हैं। कुछ गलत नाम भी सूची में जुड़े हैं और जो गांव में रह नहीं रहे हैं उनके नाम सूची से काटे नहीं गए हैं। मामले की एसडीएम ने जांच के बाद बताया कि शिकायत सही पाई गयी है। जिन ग्रामीणों के नाम सूची में नहीं है उनके नाम सूची में जोड़े जाने की कार्यवाही की गई है। वहीं जो गलत नाम सूची में जुड़े हैं। उन्हें हटाने के लिए भी मतदाता सूची को परिवर्धन कार्य को भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें