निजी स्कूल की बस ने टक्कर मारी, अधेड़ की मौत
Mainpuri News - घिरोर में एक स्कूल बस ने 58 वर्षीय जयपाल को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।...
घिरोर। कुरावली-घिरोर मार्ग पर स्कूल बस ने सड़क पर टहल रहे अधेड़ को टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और गुरुवार को दोपहर बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना गुरुवार सुबह की है। घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भूपाल निवासी 58 वर्षीय जयपाल पुत्र जनक सिंह यादव रोज की तरह सुबह सड़क पर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान वहां से गुजरी निजी स्कूल की बस ने जयपाल को टक्कर मार दी। जिससे जयपाल की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर पहुंची घिरोर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। घिरोर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।