मन रंगीला गाने की मैनपुरी में जल्द होगी शूटिंग
Mainpuri News - मैनपुरी। फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरा भैया बुधवार को मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी फिल्म क्रेश बूम बैंग की डविंग पूरी होने की जानकारी दी।
फिल्म अभिनेता सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरा भैया बुधवार को मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी फिल्म क्रेश बूम बैंग की डबिंग पूरी होने की जानकारी दी। कहा कि मार्च 2025 में ये फिल्म देश के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। स्थानीय बाल कलाकार ज्योतिरादित्य सिंह भी फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा की इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में सतेंद्र सिंह यादव भी इंस्पेक्टर के रोल में है। इससे पहले मैनपुरी में एक गाने की शूटिंग भी की जाएगी। मैनपुरी और यूपी के विभिन्न स्थानों पर इस गाने मन रंगीला की शूटिंग पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी में स्थानीय प्रतिभाओं को आने वाले फिल्मों में मौका दिया जाएगा। यूपी में फिल्म लोकेशन की कमी नहीं है। बनारस, अयोध्या, मैनपुरी, आगरा जैसे शहरों में शूटिंग के लिए फिल्म प्रोडक्शन आगे आने लगे हैं। उनके गाने की शूटिंग के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। ये गाना अरुण डागा ने गाया है। इसका निर्देशन अरशद सिद्दीकी करेंगे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फूहड़ता से समाज की नैतिकता पर असर पड़ रहा है। कुछ स्थानीय कलाकार यूपी की छवि पूरे देश में खराब कर रहे हैं। इस अवसर पर अवलेंद्र सिंह, अमर मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।