सपा की जीत पर किशनी में मना जश्न
Mainpuri News - किशनी। उपचुनाव में करहल विधानसभा से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव की जीत पर सपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया है।
उपचुनाव में करहल विधानसभा से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव की जीत पर सपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया है। हालांकि अंतर कम होने से सपा खेमा में बेचैनी भी देखी गई। जीत के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने कहा कि भाजपा ने पूरे चुनाव में सत्ता का लाभ उठाकर लोगों को मतदान से वंचित किया है। जिसके बाद भी सपा प्रत्याशी की जीत हुई है। तेजप्रताप की जीत पर विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव, रामपाल यादव, मुकुल यादव, रेखा यादव, संतराम यादव, गजराज यादव, नरेंद्र यादव, अभिलाख यादव, शैलेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, शरद यादव, संजीव सविता, मातादीन यादव, पंकज यादव, मनोज यादव, राहुल यादव, सिंपी यादव ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।