Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीRoadways Bus Stranded at Railway Crossing Passengers Panic

बस चालक ने 40 यात्रियों की जान खतरे में डाली

भोगांव। भोगांव-कुरावली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रोडवेज बस फंस गई। जैसे ही फाटक को बंद किया गया तभी रोडवेज बस के चालक ने बस आगे बढ़ा दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 3 Oct 2024 06:06 PM
share Share

भोगांव-कुरावली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रोडवेज बस फंस गई। जैसे ही फाटक को बंद किया गया तभी रोडवेज बस के चालक ने बस आगे बढ़ा दी। बस फाटक के बीच में पहुंची तब तक दोनों तरफ का फाटक बंद हो गया और बस इसके अंदर फंस गई। यह देख बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद फाटक खुलवाकर बस को बाहर निकाला गया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। मामले में बस चालक की गलती बताई जा रही है। मामला गुरुवार का है। शिकोहाबाद-कासगंज पैसेंजर ट्रेन गुजरने का समय हुआ तो कुरावली मार्ग स्थित रेलवे फाटक कर्मचारी ने बंद करना शुरू कर दिया। इसी दौरान सिकंदराबाद डिपो की रोडवेज बस (यूपी 74-जेटी 5767) के चालक ने जल्दबाजी में बस को निकालने के लिए आगे बढ़ा दिया। बस रेलवे फाटक के बीच में पहुंची तब तक आगे और पीछे का फाटक बंद हो गया। ये स्थिति पैदा हुई तो बस में सवार 40 यात्रियों में घबराहट फैल गई। गेटमैन और बस चालक के बीच भी काफी देर तक विवाद हुआ। लोगों ने गेटमैन को समझाया तो उसने फाटक खोला और बस को आगे जाने दिया। इसी बीच यदि ट्रेन आ जाती तो बड़ा घटनाक्रम हो सकता था। इस मामले में बस चालक की गलती लोग बता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें