Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRoadways Bus Accident Claims Life of Laborer in Kasba

रोडवेज की चपेट में आकर भट्ठा मजदूर की मौत

Mainpuri News - बेवर। कस्बा स्थित बस स्टैंड चौराहे पर रोडवेज बस की चपेट में आकर भट्ठा मजदूर की मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on

कस्बा स्थित बस स्टैंड चौराहे पर रोडवेज बस की चपेट में आकर भट्ठा मजदूर की मौत हो गई। मृतक अपने घर से मजदूरी के लिए भट्ठे पर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की कोई तहरीर पर पुलिस ने बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना शुक्रवार सुबह की है। कस्बा निवासी 66 वर्षीय शब्बीर अली पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी छिवकरिया थाना करारी जनपद कौशाम्बी सराय अगहत स्थित ईंट भट्ठे पर ईंट पकाई का काम करता था। शुक्रवार की सुबह अपने घर से भट्ठे पर जाने के लिए बेवर बस स्टैंड पर पहुंचा और बस से उतरते समय उसका पैर फिसल गया और वह बस के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक के गृह जनपद स्थित परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें