हर वर्ष हो रहीं 4.5 लाख दुर्घटनाएं, करें नियमों का पालन
Mainpuri News - मैनपुरी। डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा. एसपी सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गोष्ठी कार्यक्रम का
डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा. एसपी सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रभारी प्रमोद कुमार ने लोगों को जागरूक व प्रेरित किया। बुधवार को गोष्ठी कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष डा. विजय आनंद गौतम ने कहा कि भारत में हर वर्ष 4 लाख 50 हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। 1.5 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। ट्रेफिक सिग्नल का पालन करें। नशे की हालत में वाहन को न चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. जय प्रकाश यादव ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।