Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRoad Roller Driver Dies in Accident Near Aramsarai on Bhogaon-Bever Highway

सड़क हादसे में रोड रोलर चालक की मौत

Mainpuri News - भोगांव। थाना क्षेत्र में भोगांव- बेवर हाइवे पर ग्राम अरमसराय के निकट हुए सड़क हादसे में रोड रोलर चालक की मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 19 Dec 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र में भोगांव- बेवर हाइवे पर ग्राम अरमसराय के निकट हुए सड़क हादसे में रोड रोलर चालक की मौत हो गई। बुधवार की रात हुई इस घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस युवक के शव को भोगांव अस्पताल ले गई। जहां से शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना के आधार पर गुरुवार को उसकी पहचान हुई। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम भवीचंदपुर निवासी 32 वर्षीय विपिन पुत्र वृंदावन दिवाकर बुधवार की रात 8 बजे के करीब बाइक से बेवर जा रहा था। जैसे ही वह अरम सराय के निकट पहुंचा। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल घटना के आधार पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त पोस्टमार्टम पर आकर की। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें