Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीRising Theft Challenges Police in Kasba Major Cases Unsolved

चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से बढ़ रहा संशय

भोगांव। कस्बा में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस को चुनौतियां मिल रही हैं। हालांकि पुलिस चोरियों के खुलासे में फिसड्डी साबित हो रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 24 Oct 2024 06:27 PM
share Share

कस्बा में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस को चुनौतियां मिल रही हैं। हालांकि पुलिस चोरियों के खुलासे में फिसड्डी साबित हो रही है। एक वर्ष पहले प्रधानाचार्य के आवास से हुई चोरी की बात करें या फिर जीएसटी अधिकारी के आवास से की गई चोरी की। दोनों ही मामाले बड़ी घटना थे परंतु आज तक पुलिस इनका खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस की कार्यप्रणाली कस्बा के लोगों के लिए संशय बनी हुई है। कस्बा के ग्राम गोविंदपुर निवासी राजीसा यादव के घर में चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के लगभग 14 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया कि उसके पति राधाकृष्ण यादव सेना में कार्यरत हैं। वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मैनपुरी में रहती हैं। इससे पूर्व पडुआ रोड पर लगभग एक वर्ष पहले चोरों ने प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह यादव के आवास से 80 लाख रुपये कीमत के जेवर, नकदी चोरी कर ली थी। वहीं मोहल्ला चौधरी निवासी फर्रुखाबाद में जीएसटी अधिकारी राजेश कुमार राजवंश के आवास पर भी चोरों ने ताले तोड़कर 30 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी व हीरे के आभूषण चोरी किए थे। उपरोक्त दो मामलों को विधान परिषद के नेताओं द्वारा उठाया गया परंतु पुलिस आज तक इनका खुलासा नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें