Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRising Fever and Pneumonia Cases Amid Changing Weather Tragic Death of 1 5-Month-Old Baby

निमोनिया को प्रकोप बढ़ रहा, डेढ़ माह के बच्चे की मौत

Mainpuri News - मैनपुरी। बदलते मौसम में बुखार और निमोनिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। निमोनिया और बुखार से आए दिन मरीजों की जान जा रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 27 Nov 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on

बदलते मौसम में बुखार और निमोनिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। निमोनिया और बुखार से आए दिन मरीजों की जान जा रही है। बुधवार को निमोनिया से पीड़ित एक डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई। इमरजेंसी में उसे मृत घोषित किया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। उधर जिला अस्पताल की ओपीडी में 900 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया। बेवर क्षेत्र के ग्राम गढ़िया निवासी प्रेमवीर के डेढ़ माह के पुत्र आरव को दो दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां दिखा रहे थे। लेकिन उसे स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ। बुधवार की सुबह तबीयत अधिक बिगड़ी तो परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीके शाक्य का कहना है कि बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी से बचाएं और बीमार पड़ने पर लापरवाही न करें। चिकित्सक से परामर्श लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें