रिटायर रजिस्ट्रार कानूनगो की जमानत खारिज
Mainpuri News - भोगांव में तैनात रहे रिटायर रजिस्ट्रार कानूनगो वीरेंद्र सिंह वर्मा की जमानत स्पेशल जज ईसी एक्ट जयप्रकाश ने खारिज कर दी। उन पर अभिलेखों में छेड़छाड़ और फर्जी अभिलेख तैयार करने का आरोप है। पुलिस ने...
तहसील भोगांव में तैनात रहे रिटायर हो चुके रजिस्ट्रार कानूनगो की जमानत स्पेशल जज ईसी एक्ट एक्ट जयप्रकाश ने खारिज कर दी है। भोगांव के मोहल्ला हतियापौर निवासी वीरेंद्र सिंह वर्मा तहसील भोगांव में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात थे। उनके खिलाफ अभिलेखों में छेड़छाड़ करने फर्जी अभिलेख तैयार करने की रिपोर्ट डीएम के आदेश पर थाना भोगांव में दर्ज की गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में जांच की है। पुलिस की जांच के बाद रिटायर रजिस्ट्रार कानूनगो ने न्यायालय में जमानत पाने के लिए आवेदन किया। जमानत की सुनवाई स्पेशल जज ईसी एक्ट जयप्रकाश के न्यायालय में हुई। जमानत की सुनवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल जज ने उनकी जमानत खारिज कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।