बरेली में ऑक्सीजन न मिलने से रिटायर फौजी की मौत
Mainpuri News - थाना क्षेत्र के ग्राम बरा सूरजपुर निवासी सेना से रिटायर फौजी की ऑक्सीजन नहीं मिल पाने से बरेली जिले के एक प्राइवेट चिकित्सालय में मौत हो गई।...
थाना क्षेत्र के ग्राम बरा सूरजपुर निवासी सेना से रिटायर फौजी की ऑक्सीजन नहीं मिल पाने से बरेली जिले के एक प्राइवेट चिकित्सालय में मौत हो गई। चिकित्सालय कर्मचारियों पर मृतक फौजी की बेटियों ने ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। फौजी का शव शनिवार को गांव आया और अंतिम संस्कार कर दिया गया। छोटी बेटी संध्या ने पिता को मुखाग्नि दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम बरा सूरजपुर निवासी रिटायर्ड फौजी महेंद्र सिंह लोधी की 23 अप्रैल को बीमारी के चलते मौत हो गई। तीन बेटियों के पिता महेंद्र सिंह की छोटी बेटी संध्या जो स्वयं भी नर्स है ने बताया कि बीते चार पांच दिन पहले उनके पिता की शुगर अचानक बढ़ गई तो उसने अपने पिता को मिलिट्री हॉस्पिटल बरेली में दिखाया। लेकिन वहां बेड खाली न होने पर रेफर कर दिया गया। उसने पिता को रुहेलखंड हॉस्पिटल बरेली में उसी दिन भर्ती करा दिया। हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती तो कर लिया गया। लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई गई।
हॉस्पिटल की पीएम, सीएम से शिकायत करेगी मृतक की बेटी
भोगांव। बेटी ने बताया कि पिता ने कोई सुविधा न मिलने की शिकायत कर उसे घर ले चलने की इच्छा की तो उसने हॉस्पिटल कर्मचारियों से पिता को रिलीव करने को कहा। लेकिन हॉस्पिटल ने रिलीव नहीं किया और न ही पिता को ऑक्सीजन दी। जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई। संध्या ने बताया की पिता की मौत के चार घंटे बाद शव 23 अप्रैल की देर रात पीपीई किट में लिपटा सौंपा गया। बेटी ने सवाल खड़े किए कि उसके फौजी पिता को यदि कोरोना था तो शव बिना अन्य सावधानियों के साथ क्यों नहीं सौंपा गया और यदि कोरोना नहीं था तो उसे व उनकी मां से क्यों नहीं मिलने दिया। शव के गांव पहुंचने पर तीनों बेटियों व मां का रो रोकर बुरा हाल था। संध्या ने बताया कि उसके पिता की मौत हॉस्पिटल की लापरवाही से हुई है। वह इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।