औंछा-जसराना मार्ग पर रोडवेज चलवाने की गुहार
Mainpuri News - औंछा। औंछा से जसराना जाने के लिए यातायात सुविधा न होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
औंछा से जसराना जाने के लिए यातायात सुविधा न होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। 20 किमी लंबे इस मार्ग से औंछा क्षेत्र के दर्जनों गांव जुड़े हैं। क्षेत्रवासियों ने औंछा से जसराना के लिए रोडवेज बस चलवाने की मांग की है। क्षेत्रवासी मलिखान सिंह ने कहा कि औंछा क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र जसराना व शिकोहाबाद के डिग्री कॉलेजों में पढ़ने जाते हैं। औंछा जसराना मार्ग पर वाहनों की व्यवस्था न होने से छात्रों को कॉलेज जाने में दिक्कत आती है। मार्ग पर डग्गामार वाहनों का संचालन भी नहीं होता है। जिससे छात्रों व राहगीरों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। क्षेत्रवासी सत्यवीर सिंह, डा. वीके चौहान, सतनेश यादव, नवीन वर्मा, शिवरतन गुप्ता आदि ने औंछा से आगरा वाया जसराना शिकोहाबाद रोडवेज बस संचालन की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।