9 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आयी नैगेटिव, भेजे गए घर

रविवार की रात जनपद में 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही 9 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आयी है। रिपोर्ट नैगेटिव आने से मरीजों में सुकून दिखा। नवोदय कें द्र से नोडल चिकित्सक ने 9 मराजों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 22 June 2020 11:00 PM
share Share

रविवार की रात जनपद में 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही 9 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आयी है। रिपोर्ट नैगेटिव आने से मरीजों में सुकून दिखा। नवोदय केंद्र से नोडल चिकित्सक ने 9 मराजों की नैगेटिव रिपोर्ट मिलते ही सभी को सेनेटाइज कराने के बाद एंबुलेंस से उनके घरों तक भिजवाया। मरीजों ने घर जाते समय स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने फूल देकर अस्पताल से विदा किया।

9 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव मिलने की सूचना नोडल चिकित्सक डा. अमित भारती को प्राप्त हुई तो उन्होंने मरीजों की इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट नैगेटिव की सूचना मिलने के बाद मरीजों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नोडल चिकित्सक ने कस्बा के मोहल्ला मिश्राना के युवक व फाजिलगंज की 9 वर्षीय बालिका को उसकी देखभाल कर रही मां के साथ डिस्चार्ज स्लिप देकर रवाना किया। दोनों मरीजों के घरों में पहुंचने के बाद कोरोना को लेकर लोगों के दिलों दिमाग में छाया डर कम होता दिखाई दिया। वहीं ग्राम रकरी के 2, औरंध, मलपुर, जगतपुर, घिरोर, किशनी का एक-एक मरीज सही होने पर डिस्चार्ज स्लिप लेकर अपने घरों को पहुंचे। जो मरीज नैगेटिव रिपोर्ट आने पर घर जा रहे थे वह आइसोलेशन के दौरान मिलने वाली चिकित्सीय व अन्य सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए और सभी ने पेरामेडीकल टीम के विवेक राजपूत, विजय सिंह के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें