घिरोर को राहत, हॉटस्पॉट की बंदिश हटी, बी श्रेणी में आया तीन किमी इलाका
10 दिन के बाद कस्बा घिरोर के लिए शुक्रवार की रात अच्छी खबर आई। तीन जमातियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। 10 दिन तक कस्बा सील रखने और पर्याप्त उपाय करने के...
10 दिन के बाद कस्बा घिरोर के लिए शुक्रवार की रात अच्छी खबर आई। तीन जमातियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। 10 दिन तक कस्बा सील रखने और पर्याप्त उपाय करने के बाद कोई नया मरीज नहीं निकला तो कस्बे को हॉटस्पॉट की श्रेणी से बाहर कर दिया गया। अब घिरोर को जांच की बी श्रेणी में रखा गया है। एक किमी के इलाके की जांच के बाद अब तीन किमी इलाके का पुनः सर्वे शुरू कराया गया है ताकि कोई नया मरीज जांच से न बच सके। अब कस्बे को सामान्य कार्यों के लिए जल्द ढील मिल सकती है।
शुक्रवार की रात डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कोरोना रिपोर्ट कार्ड जारी किया तो घिरोर के लिए राहत भरी खबर आ गई। घिरोर को लॉकडाउन के बीच सील करने के बाद तीन किमी इलाके के 6038 घरों में डोर टू डोर सर्वे कराकर संदिग्धों की तलाश कराई गई। 276 लोगों की तलाश कर उनकी जांच हुई और इन सभी को होम क्वारंटाइन कराया गया। प्रशासन की कड़ी मेहनत और सुरक्षा उपायों के चलते कस्बा घिरोर के खाते में कोरोना रूपी नई मुसीबत नहीं आई है। घिरोर की मस्जिद में तीन तब्लीगी जमात से जुड़े शामली के जमातियों में संक्रमण मिला था। इनके संपर्क में आकर मस्जिद का इमाम भी पहली रिपोर्ट में संक्रमण का शिकार हो गया परंतु दूसरी रिपोर्ट में संक्रमण निगेटिव निकला। इसके बाद पूरे कस्बे को सील कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।