सुबह से ही खिली तेज धूप, पार्कों में बच्चों ने मचाई धमा चौकड़ी
Mainpuri News - मैनपुरी। एक दिन पूर्व रिमझिम बारिश के बाद जिले का मौसम बदल गया। इस बार घना कोहरा और बारिश से लोगों को निजात मिल गई।
एक दिन पूर्व रिमझिम बारिश के बाद जिले का मौसम बदल गया। इस बार घना कोहरा और बारिश से लोगों को निजात मिल गई। सुबह होते ही दिन की शुरुआत सामान्य दिनों की तरह हुई। सूर्यदेव निकले और दिनभर तेज धूप खिली रही। इस धूप से बीते 20 दिनों से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे लोगों को राहत मिल गई। पार्कों में पहुंचे बच्चों ने धमा चौकड़ी की। उधर बाजारो में भी भीड़ उमड़ी। जनपद में बीते 30 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घना कोहरा और गलन भरी सर्दी से लोग मुश्किल में है। इस बीच दो बार रिमझिम बारिश ने भी परेशानी बढ़ाई। गुरुवार की सुबह बारिश से सर्दी बढ़ गई थी। हालांकि दोपहर में बादल छट गए थे। शुक्रवार को मौसम में और परिवर्तन हो गया। सुबह बीते दिनों की तरह कोहरा नहीं था। सूर्यदेव सुबह ही निकले जिससे कड़ाके की सर्दी से राहत नजर आयी। ग्रामीण इलाकों में लोग दीवारों के किनारे बैठकर धूप सेंकते नजर आए। शहर और कस्बा क्षेत्रों में भी लोग छतों पर चढ़कर धूप का आनंद लेते दिखे। इसके अलावा शहर के लोहिया पार्क, फूल बाग में टहलने वालों की संख्या बढ़ गई। पार्कों में कई परिवार बच्चों के साथ पहुंचे। बच्चों ने भी धूप में खूब धमा चौकड़ी मचाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।